भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बना के गीत / 13 / राजस्थानी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सब सखी मिलकर मंगल गाओ बोध बढ़ाओ,
हिया उत्साओ-मधुर
राग स्वर लय सरसाओ, मधुर मिलन की इस बेला में,
मंजुल मंगल गान सुनाओ, मंगलाचार सुनाओ
सुर की ज्योति सजी है अंजना,
गूंजे सरगम पायल छम-छम
नई आस जगी हे मन में... सब...
घर के लोगों काहे ये संगम,
सखियन का ये पाव संगम
सुगम मधुर रस घोले अंगना, मंजुल मंगल गीत सुनाओ सब
सखी...