Last modified on 11 अप्रैल 2023, at 10:08

बरक़त / सुषमा गुप्ता

ट्रेन की खिड़की से बाहर वह देख रहा था-
 खेत खलिहान और खिली हुई सरसों
मैं देख रही थी-
 खिड़की के काँच पर उभरता उसका अक्स
उसने कहा- "यहाँ कितनी बरकत है"
मैंने कहा "बहुत"
-0-