भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बरस रही प्रभु-कृपा सभी पर / हनुमानप्रसाद पोद्दार
Kavita Kosh से
बरस रही प्रभु-कृपा सभी पर बिना भेद अनवरत अपार।
किंतु कर पाते अनुभव श्वास-हीन हम मोहागार॥
पर प्रभु-कृपा न वंचित रखती कभी किसीको परम उदार।
समुचित मधुर-तिक्त औषध दे हरती रहती रोग-विकार॥