भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बलात्कारियों के नाम / सुधा चौरसिया
Kavita Kosh से
इस साल
तुम मेरी चीखों के नाम
एक
प्रेम पत्र लिखो
लिखो कि
हवा
तुम्हारे बिना जहरीली है
फूल तुम्हारे बिना
सौंदर्यहीन है
इस साल
तुम मेरी चीखों के नाम
एक
प्रेम पत्र लिखो
लिखो कि
धरती की हरियाली
तुम्हारे बिना
नीरस है
आकाश की नीलिमा
तुम्हारे बिना
अर्थहीन है
इस साल
तुम मेरी चीखों के नाम
एक
प्रेम पत्र लिखो
कविताएं
तुम्हारे बिना
शब्दों के जाल हैँ
तूलिका
तुम्हारे बिना बेजान है
लिखो कि
रंगों की बस्ती
तुम्हारे बिना बेजुबान है
इस साल
तुम मेरी चीखों के नाम
एक
प्रेम पत्र लिखो...