भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बसा कर प्रीत उर पावन / अनुराधा पाण्डेय
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
बसा कर प्रीत उर पावन, गढे कुछ ग्रंथ परिमल-से।
रचे रख सामने तेरे, युगल वे नैन निश्छल-से।
कभी एकांत में लेकिन, अगर मैं पृष्ठ पलटाती
निशा स्तब्ध हो जाती, दिवस अभिशप्त विह्वल-से।