भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बस्ता मुझसे भारी है / अश्वघोष

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यह कैसी लाचारी है,
बस्ता मुझसे भारी है!

कंधा रोज भड़कता है,
जाने क्या-क्या बकता है,
लाइलाज बीमारी है,
बस्ता मुझसे भारी है!

जब भी मैं पढ़ने जाता,
जगह-जगह ठोकर खाता,
बस्ता क्या अलमारी है,
बस्ता मुझसे भारी है!

कान फटे सुनते सहते,
मुझे देखकर सब कहते,
बालक नहीं, मदारी है,
बस्ता मुझसे भारी है!