भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बहरों को यहाँ सही कौन करें / आकिब जावेद
Kavita Kosh से
बहरो को यहाँ सही कौन करें॥
गूँगों से कहा सुनी कौन करें॥
मेरी हर बात जब लगती है बुरी॥
बात-बात में कहा सुनी कौन करें॥
खर्च कर डाला है खुद को खुद॥
जीने की चाह को पूरी कौन करें॥
है डिग्रियाँ बोझ-सी सब लदी हुई
क़िरदार को अपने सही कौन करें॥
झूठ फ़रेब सबसे जबसे बनने लगा
अब सच की इख़्तियारी कौन करें॥