भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बही गयो जलधारा / अंगिका लोकगीत

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

   ♦   रचनाकार: अज्ञात

बही गयो
बही गयो जलधारा रे नदिया बही गयो जलधारा

भवसागर एक नदी बहत है जा में नाव न बेड़ा
साधु संत मिली पार उतर गए पापी धुने कपारा
रे नदिया बही गयो जलधारा
बही गयो जलधारा रे नदिया बही गयो जलधारा

जल बिच पुरईन जन्म लियो है जल में करे पसारा
ताके ऊपर नीर न अटके जल में करे पसारा
रे नदिया बही गयो जलधारा
बही गयो जलधारा रे नदिया बही गयो जलधारा