भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बहुत परीशान हो गया था/ सर्वत एम जमाल
Kavita Kosh से
बहुत परीशान हो गया था
मैं नेक इंसान हो गया था
अगर मैं हैवान हो गया था
तो किसका नुक्सान हो गया था
वतन फरोशी था जिसका पेशा
वही निगहबान हो गया था
पलट के घर लौट आए तुम क्यों
सफ़र तो आसान हो गया था
हवाएं क्या कह गई थी कल शब्
दरख़्त तूफ़ान हो गया था
जो सर उठाने की बात आई
ये शहर सूनसान हो गया था
बता कि दौलत के बल पे सर्वत
तू कितना बलवान हो गया था