भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बहू को सामा लेने का गीत / राजस्थानी
Kavita Kosh से
राजस्थानी लोकगीत ♦ रचनाकार: अज्ञात
थूं तो यो घर योवर मांग ये, मारी बेवड़ हेलो पाड़ ये।
थूं तो... सुसरा मांग ये, थूं तो... सासू मांग ये।
मारी बहुवण (बेवड़) हेलो पाड ये।
नोट- खाली स्थान में ससुर जी ओर सासू जी का नाम लें। इसी तरह जेठ-
जेठानी, नणद-नणदोई जी का नाम लेकर गीत पूरा करें।