भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बागमती / बुद्धिनाथ मिश्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

अबकी फिर बागमती
घर-आँगन धो गई ।

बेजुबान झोपड़ियाँ
बौराये नाले
बरगद के तलवों में
और पड़े छाले
अँखुआये कुठलों में
मड़ुआ के दाने
कमला को भेंट हुए
ताल के मखाने

बालो पंडित जी की
मँड़ई डुबो गई ।
अबकी फिर बागमती
घर-आँगन धो गई ।

छप्पर पर रेंग चुके
कछुओं के बेटे
बीच धार बही खाट
सुजनी समेटे
पाँक में सनी गैया
ऊँघती ओसारे
चूल्हे में बैठ नाग
केंचुली उतारे

दुखनी की आँखों की कोर
फिर भिंगो गई ।
अबकी फिर बागमती
घर-आँगन धो गई ।