भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बाज़ार-1 / मणि मोहन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पैर नहीं थकते
आँखें थक जाती हैं
इस बाज़ार में

बच्चों की तरह
उँगली पकड़कर
साथ चलते हैं सपने
और फिर गुम जाते हैं
रंग-बिरंगी ख़ुशबूदार भीड़ में

मैं सपने तलाशता हूँ
इस बाज़ार में
और फिर
पैर भी थकने लगते हैं ।