भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बादल आया है / योगक्षेम / बृजनाथ श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
बहुत दिनों के
बाद गाँव में
बादल आया है
आओ सब मिल
ढोल बजायें
मेघ मल्हारें गायें
करें आरती
बादल जी की
अगरु गन्ध सुलगायें
गीले—गीले
सपने लेकर
बादल आया है
घनी साँवरी
अलकों वाली
कई बदलियाँ राँचे
डाँट गरज कर
पथ दिखलाये
गोरी बिजुरी नाचे
वन-बल्लरियाँ
हँसी चहक कर
बादल आया है
लगता आज
मयूरी के भी
सपने पूरे होंगे
प्यासी कोख
बुझे धरती की
साफ कँगूरे होंगे
खिली किसानी
फिर किसान की
बादल आया है