भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बादल बिरखा बिजली / कुंदन माली

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बादल़
सासरै सूं
रूठियौड़ो
तणकीलौ जंवाई

बिजली़
मोटे घर री बेटी
अटवाटी-खटवाटी ले’र
घणा दिनां सूं
बाप रै घर बैठी

बिरखा
सपूत घर री बेटी
जद सूं परणाई
पीहर-परैंडे
पाछी’ज नीं आई।