भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बाबा रे / सुरेश विमल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बाबा रे तेरी बगिया के
बड़े रसीले आम।

देख देख कर आता इनको
अपने मुंह में पानी
उकसाती है ख़ुशबू मीठी
करने को मनमानी।

एक दिवस को कर दे
बगिया हम लोगों के।

नाम ले-ले चाहे टॉफी बिस्कुट
इन आमों के बदले
कंचे ले ले, गेंदे ले-ले
ले ले सारे बल्ले।

मंडी से लाए तो देंगे,
कहो कहाँ से दाम।