भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बाल की खाल / राम करन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

टायँ-टायँ करके सुग्गा ने,
खूब बजाया दिनभर गाल।
कौआ बोला - ये क्या भाई,
अपने मुँह मियां मिट्ठूलाल!

मधुमक्खी के छत्ते में,
बन्दर जी की गली न दाल।
भालू उसपर और चिढ़ाया,
ये मुँह और मसूर की दाल!

जंगल की चर्चा में एक दिन,
निकला बहुत बाल की खाल।
खुसर-फुसर हो गई शुरू,
कुछ तो काली होगी दाल।