भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बाहर-भीतर : यह जीवन / कुंदन सिद्धार्थ
Kavita Kosh से
मैंने फूल देखे
फिर उन्हीं फूलों को
अपने भीतर खिलते देखा
मैंने पेड़ देखे
और उन्हीं पेड़ों के हरेपन को
अपने भीतर उमगते देखा
मैं नदी में उतरा
अब नदी भी बहने लगी
मेरे भीतर
मैंने चिड़िया को गाते सुना
गीत अब मेरे भीतर उठ रहे थे
यूँ बाहर जो मैं जीया
उसने भीतर
कितना भर दिया!