भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बित्ता भर / मिथिलेश श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
उसकी ज़मीन की
बोली लग रही है आज
वह खड़ा है
उसी ज़मीन की डरेर पर
जिसके बित्ते भर इधर या उधर होने के
महज अंदाज़ पर
वह लड़ पड़ता है
किसी का सिर फट जाता है
टूट जाती है किसी की बाँह
कई बित्ते की ज़मीन उसकी ओर से
कई बित्ते की ज़मीन दूसरे की ओर से
डरेर मजबूत करने में गल जाती है
तोड़ दी जाती है सामूहिक हरवाही
एक का बैल बिक जाता है
दूसरे का बैल पागल हो जाता है
एक की ज़मीन बिक चुकी है
पहले ही
दूसरे की ज़मीन की बोली है आज ।