भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बिल्ली / श्रवण कुमार सेठ
Kavita Kosh से
शहर के सारे गली मोहल्ले
छान के आई बिल्ली
ना कोई चूहा मिला उसे ना
कोई चुहिया मिल्ली
परेशान बिल्ली को देखी
तो गौरैया बोली
चूहे सारे सैर सपाटे पर
निकले हैं दिल्ली।