भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बीती सदी / श्रीनिवास श्रीकांत
Kavita Kosh से
नींद की नदी
पसरी रही पूरी सदी पर
जनपदों का इतिहास
चलता रहा नींद में
नींद में ही होता रहा जनसंहार
नींद में बदलते रहे
महानगर अपना रूप
नींद में ही पहनते रहे मसखरे
अपने रंग-बिरंगे मुखौटे
कभी खाली नहीं रही गद्दी
नींद में
उस पर होते रहे
हुक्काम ही अदल-बदल
अपने नये नये
परिवारों के साथ
रेखाएँ लाँघ कर
आते जाते रहे लोग
यह नींद सचमुच
एक ऐसी नदी है
जिसका न कोई आदि है न अन्त
राजनीतिक गमलों में
खिलती रहती हैं
एक से एक
अलग-अलग रूप रंग की खुम्बियाँ
प्रजा बनती रहती
एक और दूसरे चुनाव के बाद सेतु
दुर्बल बनते हैं खाद
चलती रहती हैं
अमीरों की चक्कियाँ
यही हुआ है
इस पिछली सदी में
कोई नहीं रखता याद
तहस-नहस करती
आज भी बह रही है
अन्दर-ही-अन्दर
यह नींद की नदी
बेबाक।