भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बूढ़ा आदमी / श्याम किशोर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अलस्सुबह
अपने चेहरे पर
दैनिक अख़बार की नकाब
ओढ़ लेता है वह

और फिर सारा इन
उसे नहीं उतारता
’यहाँ से कोई
ईवनिंग न्यूज क्यों नहीं निकालता’
अक्सर शिकायत करता है वह

वैसे वह जानता है
शाम को
हर शिकायत
ख़ुद बेनकाब हो जाती है ।