भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बेचारे कंगूरे / हरीश बी० शर्मा
Kavita Kosh से
नींव के पत्थर सम्माननीय
लेकिन बेचारे
पर कंगूरे-निश्चित बेचारे
भाग में लिखी जड़ता को भोगते।
लोग देखते
तालियां पीटते
गालियां भी निकाल देते हैं
दिवस-वार हो जाते हैं नारे।