भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बेचैन सफर / लोकमित्र गौतम

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं तो सोच रहा था
मेरी चुप्पी तुमसे सब कुछ कह देगी
मेरा मौन तुम्हारे अंतस में
स्वतः मुखरित हो जायेगा
लेकिन लगता नहीं है कि बात बनेगी
बनेगी भी तो पता नहीं
कितना वक्त लगेगा
मेरा ध्ैर्य अब जवाब दे रहा है
मैं अब अपनी बात कहे बिना
रह नहीं सकता
सोचता हूं शुरूआत कहा से करूं
वैसे एक आइडिया है
जो शायद तुम्हें भी पसंद आए
आओ बातचीत के मौजूदा क्रम को बदल लेते हैं
आज जवाबों से
सवालों का पीछा करते हैं
पता है हम तुम क्षितिज क्यों नहीं बन पाए?
इसलिए कि मैं तो तुम्हें ध्रती मानता हूं
मगर तुम मुझे आसमान नहीं समझती
तुम्हें लगता है तुम पर समानुपात का नियम
लागू नहीं होता
मगर एक बात जान लो
मैं भी हमेशा
पाइथागोरियन प्रमेय नहीं रह सकूंगा
मेरी समझदारी का विकर्ण
हमेशा ही
तुम्हारी ज्यादती के लम्ब
और नासमझी के आधर के
बराबर नहीं होगा
मैं द्विघाती समीकरणों का
एक मामूली सा सवाल हूं
आखिर कितने दिनों तक उत्तरविहीन रहूंगा?
क्यों मुझे पफार्मूलों की गोद में डाल रही हो?
तुम्हें पता है न
मैं बहुत प्यासा हूं
मेरे हिस्से के मानसून का
अपहरण न करो
शायद तुम्हें मालूम नहीं
मैं ध्ीरे ध्ीरे रेत बनता जा रहा हूं
इतनी ज्यादती न करो की मैं
पूरा रेगिस्तान बन जाऊं
तुम्हें क्या लगता है
तैंतालीस साल की उम्र में
मुझमें प्रयोगों का नशा चढ़ा है?
भुलावे में हो तुम
इस उम्र में मैं थामस अल्वा एडिसन
बनने की रिहर्सल नहीं कर सकता
क्योंकि मेरा बचपन
जिज्ञासाओं की आकाशगंगा
निहारते नहीं गुजरा
मुझे समय को परछाइयों से
और ध्ूप को जिंदगी से
नापने की तालीम मिली है
मैं इसी विरासत की रोशनी में
अपने मौजूद होने को दर्ज कर रहा हूं
जिन्हें तुम प्रयोग कहती हो
दरअसल वह मेरे स्थायित्व की खोज का
बेचैन सफर है