Last modified on 7 अक्टूबर 2020, at 22:55

बोलो-बोलो सूरज दादा / प्रकाश मनु

रोज सुबह घर से आते हो
और शाम को करते टा-टा,
लेकिन घर है कहाँ तुम्हारा?
बोलो-बोलो, सूरज दादा!