भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भांड / भरत ओला
Kavita Kosh से
वाकई में
बहुत बड़े हो तुम
कितना भव्य होता है
तुम्हारा
सहायता राशि बांटने का तरीका
एक बात पूछूं
कैसे खिंचवा लेते हो
शहीद की बेवा के साथ
ड्राट देत वक्त
इतनी अच्छी तस्वीर
यकीनन
तुम वही हो
जो तुम्हें होना चाहिए।