भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भालूजी पहुँचे बाजार / उषा यादव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जेब में रख कर पैसे चार,
भालूजी पहुंचे बाजार।
सब्जी की जब कीमत पूछी,
तब उनको चढ़ गया बुखार।

किसे खरीदें, किसको छोड़े,
बड़ी देर तक किया विचार।
कुछ भी समझ नहीं आया तो,
घर लौटे वापस मन मार।

बीवी से बोले धीरे से
रोटी-दाल करो तैयार।
सब्जी का क्या काम, निकालो
बरनी में जो धरा आचार।