भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भूल जायेगा वो भुलाएँ तो / हरि फ़ैज़ाबादी
Kavita Kosh से
भूल जायेगा वो भुलाएँ तो
दिल किसी और से लगाएँ तो
नफ़रतें ख़ुद पनाह माँगेंगी
प्यार के बोल गुनगुनाएँ तो
आज क्या रोज़ ही ग़ज़ल होगी
आप वो कैफ़ियत बनाएँ तो
वो भी कुछ देगा आपको पहले
उस गिरे शख़्स को उठाएँ तो
मौत को कौन टाल सकता है
डूबते को मगर बचाएँ तो
शेर हैं आपके बहुत उम्दा
फिर भी उस्ताद को दिखाएँ तो