भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भेड़ / देवेश पथ सारिया
Kavita Kosh से
भेड़ों में नहीं होता
सही नेतृत्व चुनने का शऊर
और चुने हुए ग़लत नेतृत्व को
उखाड़ फेंकने का साहस
इतिहास बताता है
इंसानों में भी ये गुण
यदा कदा ही देखे गए हैं
सर्वप्रथम,
शऊर और हिम्मत की ग्रंथियां टटोलकर
दुरूस्त करने के बाद
अनुशासन का पाठ
इंसान को
भेड़ों से सीखना चाहिए