भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भोली-सी गौरैया / रामानुज त्रिपाठी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बड़ी सलोनी एक चिरैया
भोली-भोली-सी गौरैया।
कभी किचन में
कभी मुँडेरे,
बैठ-बैठ कर
रोज सबेरे-
चीं-चीं-चीं-चीं बोल-बोल कर
मुझे जगाती, जागो भैया।
धीरे - से -
आँगन में आती,
दाने चुन-चुन
कर उड़ जाती-
नाच-थिरक खिड़की के ऊपर
करने लगती-‘ताता थैया!’
नींबू की
डाली-डाली पर,
गेहूँ की सुंदर
बाली पर-
गाती मीठे-मीठे स्वर में
फुदक-फुदककर छंद सवैया!

-साभार: नंदन, जुलाई, 1996, 37