भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मक्खी / महेश आलोक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक मक्खी लगातार मुझे परेशान कर रही है
अगर वह मेरी नाक पर रह-रहकर बैठती है और उसके बैठने से
मुझे चोट लगने जैसा अनुभव नहीं होता
तो इसका यह आशय तो कत्तई नहीं है कि मैं उसके बैठने से
प्रसन्न हो रहा हूँ

मैं इस समय बहुत परेशान हूँ
उसे थप्पड़ मार नहीं सकता क्योंकि वह मेरे नाखून
की लंबाई के आधे से थोड़ी कम लंबी है। वह सिर्फ हवा से
वह भी हाथ को तेजी से एक तरफ घुमाने से जितनी हवा
आसन्न संकट की तरह उसके पंख को स्पर्श करती है उससे
उड़ जाती है

आप यकीन करें
कई बार मेरे दोनों हाथ जब किसी काम में व्यस्त होते हैं
मसलन आटा गूँथते वक्त
उस समय तो यही इच्छा होती है कि किसी से कहूँ
उसे गोली मार दे
फिर सकपकाकर अपनी मूर्खता को
थोड़ा इधर-उधर गर्दन हिलाकर मक्खी को उड़ाने की कोशिश में
पी जाता हूँ

मैं सचमुच बहुत परेशान हूँ और चूँकि परेशान हूँ
इसलिये यह राज की बात आप भी जान लें
तो अच्छा है

कि हर रोज की तरह आज भी मैं सपने में देखूँगा
कि वही मक्खी मेरी आत्मा की नाक पर बैठी है और आत्मा
बिलकुल परेशान नहीं है