भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मछली / कानेको मिसुजु / तोमोको किकुची

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

समुन्दर की मछली बेचारी ।

धान की खेती की जाती है
गाय चराई जाती है
कार्प* को तालाब में चारा मिलता है ।

परन्तु समुन्दर की यह मछली
किसी से अपनी देखभाल नहीं माँगती,
कुछ शरारत भी नहीं करती,
फिर भी खाई जाती है ।

  • कार्प — एक मछली प्रजाति ।


मूल जापानी से अनुवाद : तोमोको किकुची