भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मछली / निर्मल आनन्द

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

मछली सिर्फ़ चारा देखती है
चारे में छुपा काँटा नहीं

नहीं देखती उस महीन डोर को
जिससे बंधा है चारा
और न ही उस डंडी को
जिससे बंधी है डोर

उन हाथों को भी
नहीं देख पाती है
जो थामे हुए हैं डंडी

मछली देखती है यह सारा दॄश्य
जब वह पानी के बाहर होती है ।