भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मदर्स डे : फेसबूक पर / सुरेन्द्र डी सोनी
Kavita Kosh से
तुम्हारा यह 'मदर्स डे'
तीन सौ चौंसठ दिनों को भारमुक्त करने की एक सुविधा का नाम है
या किसी पोस्टर-प्रतियोगिता का भव्य आयोजन..?
यह प्रश्न पूछने की
इस फ़ेसबुकिया गुस्ताख़ी करने के बदले मुझे क्या सज़ा देने जा रहे हो दोस्तो….
वैसे मैं आप ही की गौरव-भूमि से बोल रहा हूँ
जहाँ आज तक किसी माँ ने
अपनी सन्तान के लिए कोई ख़ास दिन फ़िक्स नहीं किया है...!