Last modified on 11 नवम्बर 2011, at 16:33

मन / पद्मजा शर्मा


भूख है, खा रहे हो
प्यास है, पी रहे हो
नींद है, सो रहे हो

आँखें हैं, देख रहे हो
पाँव हैं, चल रहे हो
हाथ हैं, छू रहे हो

ख़ुशी है, हँस रहे हो
उदासी है, रो रहे हो

मन है, मिल क्यों नही रहे ?