भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मनुवादी-एक / मुकेश मानस

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


उसने मेरा नाम नहीं पूछा
मेरा काम नहीं पूछा
पूछी एक बात
क्या है मेरी जात

मैंने कहा-इंसान
उसके चेहरे पर उभर आई
एक कुटिल मुस्कान

उसने तेजी से किया अट्टहास
उस अट्टहास में था
मेरे उपहास का
एक लंबा इतिहास
                
1988, पतंग और चरखड़ी