भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मनुष्य / नासिर अहमद सिकंदर
Kavita Kosh से
सर ऊंचा
माथा बेदाग
आंखों में पानी
मुह में जुबान सच्ची
सच्ची जुबान में
मिठास
शरीर का रंग चाहे जो
मन पर
उजरा
हाथों में कोई न कोई काम
हुनर लायक
पीठ दोहरी
पांव परिश्रमी
किस सदी के
मनुष्य की बात कर रहे कवि जी !