भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मनोविनोदिनी-2 / कुमार मुकुल
Kavita Kosh से
यह दूसरी बार
सुन रहा था
उसे
खिलते पुष्पों से
एक वृत्त में खुलते
स्वरों के पीछे
खल खल करता
एक अन्य स्वर
यह खल खल
सुनने नहीं दे रही थी
ठीक से
कुछ और
जो कहा जा रहा था
मैं उसे सुनना चाह रहा था
एक मधुरिल स्वर
पगा हूं जिसमें मैं
उसे घोलती सी
यह स्वर लहरी
मेरे बाहर
जाने कहां
गिर रही थी।