भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ममेदम / भवानीप्रसाद मिश्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरे चलने से
हुए हो तुम
पथ

और
रथ हुए हो तुम
मेरे रथी होने से

रात बनोगे तुम
मेरे सोने से
और प्रभात मेरे जागने से !