भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

महज़ संयोग / सैयद शहरोज़ क़मर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

यह एक महज़ संयोग था
कि उस वक़्त तुम और तुम्हारे चिलचिलाते
बदन को देखा
लहलहाती दुपहरी में
चुक्कू-मुक्कू तुम्हारा बच्चों के संग
बाटी खेलना और खेलते रहना

मेरी अनदेखी
तुम्हारी मुस्कान ने भंग की नीरवता
अब मैं भीतर-भीतर प्रेम के दावानल में
झुलसता महसूस कर रहा हूँ

तुम्हारे प्रति ये मेरा
अनुराग या आग्रह
बेहतर होता कि काश
मैं किसी चट्टान या दरख़्त में हो जाता
तब्दील तो यह प्यार की टीस
महसूस तो न होती