भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

महबूब की गलियाँ / प्रतिमा त्रिपाठी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दर्द की तलब जिन्हें
उन्हें चैन कहाँ रब्बा !
न पीर की फूंक का असर
न मौलवी का पढ़ा लगे
न फकीर की लगे दुआ
न दरवेश की ताबीज का
असर हुआ करे कोई
मोहब्बत की आरामगाह
महबूब की गलियाँ !