भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
महानगर की सड़कों पर तनकर / प्रमोद तिवारी
Kavita Kosh से
महानगर की सड़कों पर
तनकर चलने में
अपने ही भीतर हम
घुटनों तक झुके हुए
कहने को एक नहीं
कई-कई रिश्ते हैं
चढ़े हुए दरिया पर
पुल जैसे बिछते हैं
होंठों के हिले बिना
कीमत लग जाती है
आंखों ही आंखों में
सरेआम बिकते हैं
सबके सब
इज्जत की खाते-कमाते हैं
शीशे की दीवारों के
पीछे छुपे हुए