भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

माँ की कुछ छोटी कविताएँ (4) / रचना श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

गाँव मोहल्ले
रिश्ते नातेदारों का
हाल विस्तार से बताती है
ख़ुद का पूछो तो
"ठीक हूँ" कह
चुप हो जाती है
थोड़ी देर मे पुनः
सब का हाल बताने लगती है
माँ ने आपने लिए
ठीक हूँ शब्द खरीद लिया है