भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
माँ को खत / शांति सुमन
Kavita Kosh से
चूल्हे में बची हुई चिनगारी
को देखती हुई
माँ को लिख रही हूँ
कि नहीं होती अब कोई शिशिर-हेमन्त
जब गाती है चिड़िया
खुले आकाश की ओर मुँह किये
और हँसता है बच्चा
फूँकता है मोमबत्ती
अपनी पहली वर्षगाँठ पर
पूजा पर रखे अक्षत की तरह
जब होती है माँ की हँसी
सिन्दूर की तरह दमकता है
उसका पूरा चेहरा
तभी वसंता होता है
तभी
और कुछ नहीं होता ।
१० अप्रील, १९८५