भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
माँ तुम कितनी झूठी हो ! / दीपक मशाल
Kavita Kosh से
माँ
तुम कितनी झूठी हो
जबकि पता है मुझे सच
फिर भी हर बार सरासर झूठ सुनाती हो
मेरे हर बार फोन करने पर
मेरी लम्बी उम्र होने का कराती हो एहसास
ज्यों सच में तभी याद किया हो तुमने
ठीक उसी वक़्त
उसी क्षण
जब मैंने किया तुम्हें फोन
जतलाती हो कि दूर रह कर भी
कितने गाढ़े जुड़े हैं प्रेम की चाशनी के तार
जो हर बार
मैं तुम्हारे दिल से याद करने को सुन लेता हूँ...
क्या मेरा दिल नहीं जानता कि
हफ्ते के हर दिन सौ-सौ दफा याद करती हो तुम
और जब भी करती हो दिल से ही करती हो
माँ हो ना
एक मैं हूँ जो कितनी बार फोन करता हूँ तुम्हें
हफ्ते में एक दफा
या बहुत से बहुत दो दफा
बेटा हूँ ना..