भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

माँग लूँगा / सुधीर सक्सेना

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उड़ा चला जा रहा हूँ
वेगवती हवाएँ
उड़ाए लिए जा रही हैं मुझे
महाद्वीपों के आर-पार

न जाने कहाँ गिरूँगा मैं,
न जाने कहाँ ?

जहाँ भी गिरूँ मैं
दे देना मुझे थोड़ी-सी मिट्टी,
थोड़ा-सा पानी

वहीं सूरज से माँग लूँगा मैं
अपने हिस्से की मुट्ठी भर धूप