भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मादा सूअर / वास्को पोपा / सोमदत्त

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तभी जब महसूस की उसने,
बर्बर छुरी अपनी गर्दन पर
लाल चादर ने
खोला मतलब इस खेल का
पछताई वह
ख़ुद को अलग कर लिया था उसने
कीचड़ की बाँहों से
और कैसी हुमस भरी ख़ुशी से बढ़ी थी
उस शाम मैदान से
जल्दी-जल्दी पीले दरवाज़े की ओर

अँग्रेज़ी से अनुवाद : सोमदत्त'