भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
माफीनामा / प्रिया जौहरी
Kavita Kosh से
जीवन का पूर्वानुमान कहता है
बीता हुआ कल वापस आएगा
और मेरे दामन में
तेरे दुःख के मोती फिर
आ कर टाँक जाएँगे
एक बार फिर तुम अपनी माफ़ी का
पैबंद लगाओगे
एक बार फिर तुम्हारे प्रेम के धागे
मेरी उँगलियों से उलझ जाएँगे
पर कठिन है एक बार फिर से
यकीन करना वादों को निभाना
प्रश्न मन में बड़े विकट हैं
तुम्हारा कबुल करना
अपने से मेरे सच को मान लेना
क्या ये विश्वास सबल और स्थिर है
या रात के इस दो पहर की परछाई भर ।