भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
माल रोड़ / सुदर्शन वशिष्ठ
Kavita Kosh से
एक
कहाँ है माल रोड़
सैलानी पूछते
जहाँ घूमते अंग्रेज़ शान से
जहाँ नहीं आ सकते कुत्ते और भारतीय
वह माल रोड़ कहाँ है।
जहाँ रिक्शे में बैठतीं अंग्रेज़ी मेमें छाता ओढ़े
भारतीय दौड़ते पगड़ी संभाले
वह माल रोड़ कहाँ है
जहाँ मनाही थी थूकने की, मूतने की
जलसे जुलूस की
भारतीय उसूल की
वह मालरोड़ कहाँ है !
दो
अब भी है माल रोड़
जमी नदी की तरह
तभी पूछते हैं सैलानी माल रोड़ का पता
जहां घूमते लोग इधर से उधर बेमतलब
जहाँ सौफ्टी खातीं बुढ़ियाएँ
बच्चे देखते हैं
जहाँ सरपट भागतीं माएँ
बच्चे रोते हैं
जहाँ नहीं आ सकतीं गाएँ
बन्दर झूमते हैं
जहाँ नहीं आ सकते मज़दूर
कुत्ते घूमते हैं।