भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
माहिये-१ / रविकांत अनमोल
Kavita Kosh से
१
इक फूल है डाली पे ।
ऊपर वाले का,
एहसान है माली पे ।
२
दो फूल महकते हैं ।
दिल में यादों के,
सौ दीपक जलते हैं ।
३
फूलों से हवा खेले ।
अपनी मस्ती में
बंदों से ख़ुदा खेले ।
४
दिल झूम उठा मेरा ।
फूल के पर्दे में,
चेहरा जो दिखा तेरा ।
५
क्या खूब नज़ारे हैं ।
फूल हैं कलियाँ हैं,
चंदा है सितारे हैं ।