भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मितवा हमने / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मितवा, हमने
मीनारों का
एक घना जंगल कल देखा
 
हमको शाप मिला था
उसमें जीने-दर-जीने चढ़ने का
लिखी इबारत थी उसमें जो
उसको उलटा ही पढने का
 
हर जीने पर
लिखे दुक्ख थे
हमने पढ़ा सुखों का लेखा
 
बित्ता-भर था आसमान
उसको छूने की होड़ लगी थी
छोटे-छोटे मिले घरौंदे
सबमें ही चल रही ठगी थी
 
जो थे
रजधानी के वासी
सबने लाँघी लक्ष्मण-रेखा
 
जड़ें नहीं थीं
सिर्फ हवा में लटकी हुईं
अमरबेलें थीं
पथराईं थीं सारी साँसें
जीत-हार की बस खेलें थीं
 
पतझर-ही- पतझर था
वन में
कैसे करें इसे अनदेखा